top of page

'the नियोजित शिक्षक' हिंदी उपन्यास

Updated: Aug 5, 2022

'the नियोजित शिक्षक' तत्सम्यक मनु द्वारा लिखे हिंदी उपन्यास का नाम है, जो अभी-अभी प्रकाशित हुई है. 'the नियोजित शिक्षक' दुनिया का ऐसा पहला उपन्यास है, जो प्रकाशित होने से पहले ही रिकॉर्ड बुक में स्वयं का नाम और लेखनकार्य दर्ज करा चुका है. यह उपन्यास साधारण दिखनेवाले सिर्फ एक पारा या नियोजित या कॉन्ट्रैक्ट शिक्षक की कहानी नहीं, अपितु अनगिनत नियोजित शिक्षक-बिरादरियों की असाधारण ज़िंदगीनामा लिए हैं, जो कि खुद से लेकर घर, परिवार, प्रेम, विद्यालय, छात्र, अभिभावक, कलीग्स, सगे-संबंधियों के पेंच में उलझकर 'रहस्य' भर जाते हैं.

'the नियोजित शिक्षक' उपन्यास के साधारण दिखनेवाले नायक अद्वितीय प्रतिभा के धनी हैं. औपन्यासिक कथा उनके इर्दगिर्द घूमते हुए कई शिक्षकों की ज़िन्दगानी को बता जाते है ! ये सब कैसे करप्ट अधिकारियों को सबक सिखाते हैं और फिर अपने-अपने कर्त्तव्यों का ध्वजवाहक हो जाते हैं, किन्तु कई ऐसे भी शिक्षक मिल जायेंगे, जो विद्यार्थियों की भलाई के बदले अपने पेट को ही येन-केन-प्रकारेण भरते हैं !


छात्रों के प्रति समर्पित शिक्षक एक सैटेलाइट की तरह है, जो रॉकेट की फ़ोर्स से स्पेस में अपना ऑर्बिट तो पा लेते हैं, लेकिन रॉकेट की अहमियत को भूलकर यानी अपने ही ऑर्बिट में अकेले ही घूमते रहते हैं ! वे दुनिया के काम तो आ रहे हैं; किन्तु एक ही जगह, एक ही चक्र में, एक ही चक्रव्यूह में फँस गए हैं ! सैटेलाइट तो मशीन है, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन दिल और भावनाओं से मंडित शिक्षक आखिरकार इंसान ठहरे. हालाँकि वे देश के काम तो आ रहे हैं, किन्तु उनकी तारीफ करनेवाले, उनके कार्यों को लेकर वाहवाही परोसनेवाले अपनों के अतिरिक्त कोई तो है नहीं, परंतु कभी तो ऐसा भी हो जाता है कि उनके अपने भी उन्हें विस्मृत कर जाते हैं, क्योंकि कम वेतन के कारण वे अपने प्रियजनों और परिजनों के ख्वाब पूर्ण नहीं कर पाते हैं. उनके अपने भी तो सपने सँजोये रहते हैं, यह 'स्वप्न' कब पूर्ण होंगे ? इसी जन्म में या 'हारे को हरिनाम' दृष्टिकोण लिए हुए कथित पुनर्जन्म में !


हिंदी उपन्यास 'the नियोजित शिक्षक' के अद्वितीय नायक की गाथा व संघर्षगाथा इनसे भी अत्यधिक पीड़ादायक है, किन्तु हास्य वातावरण लिए और बहुत-कुछ इस उपन्यास में है यानी फूल भी, तो शूल भी....


आशा है, यह उपन्यास आप निश्चित पढ़ना चाहेंगी।


~तत्सम्यक मनु (उपन्यासकार)

Also Read

Click to read more articles


HOME PAGE


Do you want to publish article, News, Poem, Opinion, etc. ?

Contact us-

nationenlighten@gmail.com | nenlighten@gmail.com

782 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page