top of page

भारतीय समाज में महिलाओं पर अत्याचार

एक ऐसी बहू चाहिए



"हमें अपने इकलौते लड़के के लिए एक ऐसी बहू चाहिए

जो दुनिया की सबसे अच्छी बहू हो और उसे यह बात

कि वह दुनिया की सबसे अच्छी बहू है पता ना हो

जिसे बोलना भले ही आता हो पर हो वह गूंगी

' न ' इस शब्द को वह पहचानती ही ना हो

और ' हां ' उसकी जुबान पर दरवाजे के बाहर

हाथ बांधे खड़े नौकर की तरह रहता हो खड़ा

..... जिसे रोना बिल्कुल ना आता हो

चीखना तो वह जानती ही ना हो

और उसकी पीठ ऐसी हो कि उसपर उभरते ही ना हो नीले निशान

उसके गालों पर छपती ही ना हो उंगलियां

और वह रोते समय बिलखती नहीं हंसती हो.... "

यह कविता का वैवाहिक विज्ञापन है | पर्दे के पीछे से सच्ची आवश्यकताओं को खींचता / सामने लाता हुआ | बहू क्या, कठपुतली की तरह जीने की कला जानने वाली हाड - मास की युवती चाहिए | वह ऐसी नहीं निकली तो उसे छोड़ दिया मार दिया जाएगा | फिर एक ऐसा ही विज्ञापन दिया जाएगा | यह सब तब तक चलता रहेगा, जब तक दुनिया की सबसे अच्छी बहू मिल नहीं जाती | अंततः ऐसी बहुत बहू मिल जाएंगी | कारण यह है कि लड़कियों को ऐसी बहू बनने के मकसद से ही पाला पोसा जाता है |


कवी पवन करण (18 जून, 1964) एक भारतीय कवि, स्तंभकार, संपादक, सामाजिक और राजनीतिक विश्लेषक और "21 वीं सदी की शुरुआत के प्रमुख कवियों में से एक" हैं। उन्हें भारतीय समाज में महिलाओं के जीवन के यथार्थवादी चित्रण के लिए जाना जाता है।




Atrocities on women in Indian society


Want such a daughter-in-law

"We need a daughter-in-law for our only boy

Who is the best daughter-in-law in the world

Don't know that she is the world's best daughter-in-law

Whom it may speak but it is dumb

She does not recognize the word 'no'

And 'yes' on his tongue outside the door

Standing like a servant standing with his hands crossed

..... who does not cry at all

She doesn't even know how to scream

And his back should be such that there are no blue marks emerging on it

Fingers should not be printed on his cheeks

And she laugh while crying .... "

This poetry is matrimonial advertisement. Pulling / unfolding true needs from behind the curtain. Daughter-in-law, a young girl who wants to know the art of living like a puppet. If she does not turn out like this, she will be abandoned and killed. Then a similar advertisement will be given. All this will continue till the best daughter-in-law of the world is found. Eventually, many will be found. The reason is that girls are brought up for the purpose of becoming such daughters-in-law.


Pawan Karan (June 18, 1964) is an Indian poet, columnist, editor, social and political analyst and “one of the major poets of early 21st century”. He is highly regarded for his realistic depiction of women's life in Indian society.


147 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page